मुम्बई। फिल्म निर्देशक इंद्र कुमार ने फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और आमिर खान अभिनीत फिल्म दिल से फिल्म निर्देशन में कदम रखा था। इंद्र कुमार ने अपनी दूसरी निर्देशित फिल्म बेटा, जो अप्रैल 1992 में रिलीज हुई थी, में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया था।
फिल्म बेटा के बाद माधुरी दीक्षित को धक धक गर्ल भी कहा जाने लगा। लेकिन, इस फिल्म के बाद इंद्र कुमार, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने एक साथ काम नहीं किया।
अब ऐसा मत सोचिएगा कि फिल्म बेटा का रीमेक या सीक्वल बनने जा रहा है। दरअसल, फिल्मकार इंद्र कुमार माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की खूबसूरत जोड़ी को अपनी अगली फिल्म टोटल धमाल में कास्ट करने जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित रोमांस नहीं बल्कि धमाल करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरूआती महीनों में आरंभ हो जाएगी।
गौरतलब है कि इंद्र कुमार ने माधुरी दीक्षित के साथ लगातार तीन फिल्में दिल, बेटा और राजा की थीं, और तीनों फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी।
फिल्मकार इंद्र कुमार की पिछली फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती थी, जो बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह पिटी।