मुम्बई। जी हां, फिल्म स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म इत्तेफाक की शूटिंग शुरू हो गई है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।
दरअसल, यह फिल्म राजेश खन्ना और नंदा अभिनीत फिल्म इत्तेफाक की रीमेक है, जिसका निेर्देशन यशराज चोपड़ा ने किया था। फिल्म इत्तेफाक अपने रोमांच और सस्पेंस के कारण शुरू से अंत तक बांधे रखती है।
इस फिल्म का निर्देशन अभय चोपड़ा करेंगे जबकि फिल्म का निर्माण शाह रुख खान का बैनर रेड चिलीज, करण जौहर का बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स और बीआर चोपड़ा स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं।
इस फिल्म के लिए करण जौहर ने सोनाक्षी सिन्हा को पुरानी इत्तेफाक न देखने की सलाह दी थी क्योंकि करण जौहर का दावा है कि यह इत्तेफाक पुरानी इत्तेफाक से काफी अलग होगी।
अब यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि पहले वाली फिल्म अच्छी थी या नई वाली।