Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsप्रभास अभिनीत साहो में जैकी श्राॅफ निभाएंगे विलेन की भूमिका

प्रभास अभिनीत साहो में जैकी श्राॅफ निभाएंगे विलेन की भूमिका

 

मुम्बई। हिंदी फिल्म अभिनेता जैकी श्राॅफ बाहुबली फेम प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म साहो में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि हो चुकी है।

हालांकि, इस बात की संभावना हमने अपनी पिछली रिपोर्ट में प्रकट कर दी थी, जो 4 मार्च 2017 को प्रकाशित हुई थी। प्रभास की अगली फिल्‍म में विलेन हो सकते हैं ये बॉलीवुड एक्‍टर!

हाल ही में एक मीडिया से बातचीत के दौरान जैकी श्राॅफ ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैं साहो में प्रभास के साथ काम करने जा रहा हूं, जो इस समय सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्म सितारों में शामिल है। मैंने बाहुबली के दो संस्करण देखते हैं और बहुत प्यारे लगे।‘

बता दें कि फिल्म साहो की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है। जैकी श्राॅफ जल्द ही फिल्म शूटिंग का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे भी नजर आएंगे। तेलुगू के अलावा हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments