मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर एक नई बात सामने आई है। हो सकता है कि इस बात से उन दर्शकों को झटका लग जाए, जो कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की रोमांटिक जोड़ी को बड़े पर्दे पर लव शब करते हुए देखना चाहते हैं।
जी हां, फिल्म निर्देशक अनुराग बासु ने फिल्म के बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जो आपके रोमांच को थोड़ा सा कम कर सकता है, यदि आप जग्गा जासूस से रोमांस की अधिक उम्मीदें लगाए हुए हैं।
नये रियलिटी शो सुपर डांसर को प्रोमोट करने निकले अनुराग बासु ने मीडिया चर्चा के दौरान कहा, ‘मेरी पिछली फिल्म बर्फी देखने के बाद हर कोई मुझे बधाईयां दे रहा था। मगर, अफसोस इस बात का था कि फिल्म मेरी छोटी बेटी को पसंद नहीं आई। मुझे दुख हुआ। मैंने तब बच्चों को ध्यान में रखकर फिल्म बनाने की सोची और जग्गा जासूस ऐसी फिल्म है, जो बच्चों को पसंद आएगी।’
गौरतलब है कि अनुराग बासु निर्देशित जग्गा जासूस 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होने की संभावना है। फिल्म में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के अलावा अदा शर्मा भी हैं।