मुंबई। जी हां, रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म जग्गा जासूस की रिलीज डेट नहीं बदलेगी। भले ही कुछ घंटे पहले जग्गा जासूस की रिलीज डेट बदलने पर विचार किया जा रहा था।
दरअसल, फिल्म निर्देशक अनुराग बसु और अन्य लोग बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी फिल्म जग्गा जासूस की रिलीज को किसी और तारीख पर रिलीज करना चाहते थे।
जानकारी के अनुसार अनुराग बसु ने रविवार बाद दोपहर ट्वीट किया था, ‘जग्गा जासूस एक फैमिली हॉलीडे फिल्म है। परीक्षा तिथि आगे बढ़ने की वजह से हम फिल्म रिलीज के लिए बेहतर तारीख देख रहे हैं।’
हालांकि, उसके कुछ मिनटों बाद अनुराग बसु ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लेकिन, अब टीम 7 अप्रैल को फिल्म रिलीज के लिए हो रही है।’
‘जग्गा जासूस’ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह एक किशोर जासूस की कहानी है, जो अपने लापता पिता की तालाश करता है।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे