मुंबई। शोरगुल और मदारी अभिनेता जिमी शेरगिल से जब विवादों में घिरी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बारे में पूछा गया तो जिमी शेरगिल ने स्टीक उत्तर देते हुए स्वयं को विवाद से बड़ी सहजता से अलग कर लिया।
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार और शरीक फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल ने कहा कि वे फिल्म देखने के बाद ही इस पर अपने विचार रखेंगे।
जिमी से आज के युवाओं के लिए ‘उड़ता पंजाब’ के महत्व पर राय देने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं देखे बिना किसी चीज पर टिप्पणी नहीं देना चाहता।”
उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहता और मुझे फिल्म देखने के बाद पछतावा होता है कि मुझे कुछ ऐसा नहीं कहना चाहिए था।”
गौरतलब है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने अब 13 कट लगा फिल्म को ‘ए’ (वयस्कों के लिए) प्रमाण-पत्र के साथ पास कर दिया है।
यदि फिल्म पूर्व निर्धारित समय पर रिलीज होती है तो इसकी सीधी टक्कर जिमी शेरगिल अभिनीत फिल्म शोरगुल से होगी, जो 17 जून को रिलीज होने जा रही है।
-आईएएनएस