मुंबई। फिल्म ‘ढिशूम’ के मुख्य कालाकार जॉन अब्राहम और वरुण धवन का कहना है कि फिल्म ‘धूम’ के साथ इस फिल्म की कोई समानता नहीं है।
फिल्म के ट्रेलर लांच में ‘ढिशूम’ और ‘धूम’ की समानता और क्या ‘ढिशूम’ की भी ‘धूम’ की तरह सफल फ्रेंचाइजी हो सकती है? इस पर वरुण ने कहा, “यह फिल्म ‘धूम’ जैसी नहीं है, चूंकि जॉन पहली ‘धूम’ में थे तो मुझे लगता है कि वह सही ढंग से इसका जवाब दे सकते हैं।”
जॉन ने कहा, “जब मैंने ‘ढिशूम’ की कहानी सुनी तो पहले मैंने साजिद (नाडियाडवाला) और रोहित (धवन) से कहा कि ‘ढिशूम’ को ‘ढिशूम 8’ तक ले जाना होगा, क्योंकि यह काफी साहसी एक्शन फिल्म है। कबीर और जुनैद (उनके किरदार) के सामने नई समस्याएं, नए मुद्दे होंगे। यह काफी मजेदार होगी।”
जॉन की ‘धूम’ काफी सफल रही और इसकी फ्रेंचाइजी ‘धूम 2’ और ‘धूम 3’ में ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे कलाकारों ने काम किया।
फिल्म ‘धूम’ की तरह ‘ढिशूम’ में भी जॉन के किरदार का नाम कबीर है। वहीं जॉन ने कहा, “नाम छोड़कर, सबकुछ अलग है और मुझे यह बेहद पसंद आई।”
उन्होंने कहा, “अनुभव बेहद शानदार है। हमने बहुत मजे किए। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस अधिक हैं। साजिद के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है। मैं विश्वास से कह सकता हूं कि मैं उनके बेहद करीब हूं।”
जॉन को इससे पहले फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ में देखा जा चुका है।
-आईएएनएस