मुम्बई। फिल्मकार निशिकांत कामत और अभिनेता जॉन अब्राहम के बीच फिल्म रॉकी हैंडसम का सीक्वल बनाने की बातचीत शुरू हो चुकी है।
एक मीडिया वार्ता के दौरान निर्देशक निशिकांत कामत ने रॉकी हैंडसम से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘अभी हमारे पास इस फिल्म के लिए पटकथा तैयार नहीं है। हालांकि, अभिनेता जॉन अब्राहम और मैं दोनों इस पर बातचीत कर रहे हैं। इसलिए जल्द कुछ सामने आएगा’।
इस मौके पर निशिकांत कामत ने अभिनेत्रियों की एक्शन भूमिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि अब समय में बदलाव देखने को मिल रहा है। अभिनेत्रियां भी अब एक्शन फिल्मों के लिए तैयार हैं। उनके पास भी इस संबंध में कुछ अच्छी पटकथाएं आ रही हैं।
लगता है कि इस बार निशिकांत कामत हैंडसम के साथ किसी ब्युटीफुल को भी पर्दे पर उतारेंगे और एक्शन का डबल धमाल करेंगे।
गौरतलब है कि फिल्मकार निशिकांत कामत और जॉन अब्राहम अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई बार साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, रॉकी हैंडसम को बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, जितनी उम्मीद की जा रही थी। मगर, फिल्म के एक्शन दृश्यों को सराहना गया था।