कमाई से ज्‍यादा सराहना महत्‍व रखती है – जॉन

0
264

नई दिल्ली। अभिनेता जॉन अब्राहम ने बताया कि बॉक्स ऑफिस की कमाई एक कलाकार के लिए मायने नहीं रखती, लेकिन एक फिल्म निर्माता के रूप में यह चिंता का विषय है।

जॉन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “हमेशा से मेरे लिए कमाई का कोई मतलब नहीं रहा है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है।

john abraham

एक निर्माता के रूप में हां, हम कमाई पर ध्यान देते हैं, लेकिन एक कलाकार के रूप में कमाई कोई मायने नहीं रखती। मेरे लिए दर्शकों की सराहना जरूरी है।”

वर्तमान में फिल्म ‘ढिशूम’ की सफलता का आनंद ले रहे जॉन ने कहा कि लोगों की सराहाना उन्हें उत्साहित करती है। जॉन (43) ने बताया कि फिल्म की सफलता के बाद न तो वह जश्न मनाते हैं और न ही इसकी असफलता पर उदास होते हैं।

जॉन आगामी फिल्म ‘फोर्स 2’ के लिए तैयार हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और राज ताहिर भसीन जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिका में है।

उन्होंने फिल्म को असली मारधाड़ वाली फिल्म करार दिया। उन्होंने कहा, “‘फोर्स 2’ में अलग तरह के एक्शन हैं। यह असली मारधाड़ वाली फिल्म है।”

-आईएएनएस