मुंबई। ‘काबिल’ की पहली झलक इंटरनेट पर आ गई, जिसमें ऋतिक की आंखें और उनमें जलती मोमबत्ती की छवि दिखाई दे रही है। इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
ऋतिक ने बुधवार रात ट्विटर पर अपनी फिल्म की पहली झलक साझा की। उन्होंने उसके साथ लिखा, “मुझे देख रही लाखों आंखों से चौंधिया गया हूं। दिमाग सब कुछ देखता है, काबिल।”
फिल्म का निर्देशन ‘शूट आउट एट वडाला’ और ‘कांटे’ जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक संजय गुप्ता ने किया है।
फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आंएगी। फिल्म 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता ऋतिक के पिता फिल्मकार राकेश रोशन हैं।
ऋतिक रोशन का मुकाबला बॉलीवुड के बादशाह ख़ान बोले तो ‘रईस’ से होने जा रहा है। उधर, फिल्म ‘रईस’ की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आई तो इधर ‘काबिल’ की पहली झलक।
-आईएएनएस