मुंबई। अपनी आगामी फिल्म काबिल के प्रचार प्रसार में जुटे अभिनेता ऋतिक रोशन हाल ही में एक टेलीविजन शो पर पहुंचे। इस मौके पर ऋतिक रोशन ने अंधविश्वास से जुड़े एक सवाल पर खुद को थोड़ा सा अंधविश्वासी करार दिया।
काबिल अभिनेता ऋतिक रोशन ने टेलीविजन शो ‘यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2′ पर कहा, “मैं पूरी तरह अंधविश्वासी तो नहीं हूं, लेकिन थोड़ा-बहुत हूं, क्योंकि मैं कुछ ऐसे काम करता हूं, जो अंधविश्वास जैसा होता है, लेकिन बहुत ही मामूली रूप में।’
ऋतिक रोशन रजनीकांत के साथ कर चुके हैं स्क्रीन शेयर
अभिनेता ने उदाहरण देते हुए कहा, ‘मैं फ्लाइट लेने से पहले घर से दही चीनी खाकर निकलता हूं। यह मेरे परिवार की परंपरा रही है। मुझे मेरी दादी दही-चीनी खिलाती थी। भले ही अब मैं इसे ज्यादा नहीं मानता, लेकिन अगर मैं घर से निकलने से पहले दही-चीनी नहीं खा पाता तो मैं सोचता रहता हूं कि आज मैंने दही नहीं खाई है, इसलिए आज मेरे साथ कुछ बुरा हो सकता है।’
ऋतिक रोशन ने कहा, ‘तो इस तरह मैं थोड़ा अंधविश्वासी हूं, क्योंकि मैं बचपन से यह करता आ रहा हूं।’
इसके अलावा, ऋतिक रोशन की काबिल को-स्टार यामी गौतम ने कहा, ‘मैं बिल्कुल अंधविश्वासी नहीं हूं, लेकिन मैं सोचती हूं कि जब तक कुछ तय नहीं हो जाता, मैं किसी को नहीं बताऊंगी। जैसे ‘काबिल’ के बारे मैं मैंने अपने करीबी दोस्तों तक को नहीं बताया।’
ऋतिक रोशन के बर्थडे पर यामी गौतम का ट्वीट, सो स्वीट
फिल्मकार संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित ‘काबिल’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। ‘यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल जूम पर होता है। -आईएएनएस/फिल्मी कैफे