मुम्बई। फिल्म निर्देशक राम रमेश शर्मा द्वारा निर्देशित और लिखित फिल्म ‘काफिरों की नमाज’ अब यूट्यूब पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म निर्माता भार्गव सैकिया की स्वतंत्र फिल्म कंपनी लॉरियन मोशन पिक्चर्स तले बनी ‘काफिरों की नमाज’ को कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। कई फिल्म उत्सवों में वाहवाही लूट चुकी फिल्म ‘काफिरों की नमाज’ 7 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज हो जाएगी।
कश्मीरी पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म ‘काफिरों की नमाज’ को रिलीज करने के लिए नवोदित फिल्म निर्माता भार्गव सैकिया को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
इतना ही नहीं, शर्मा और सैकिया ने इस फिल्म के निर्माण के लिए 2011 में फिल्म स्कूल छोड़ दिया था। फिल्म की शूटिंग तो वर्ष 2013 में पूरी हो गई थी। मगर, उसके बाद सेंसर बोर्ड के एतराजों के कारण फिल्म आगे बढ़ नहीं सकी।
मगर, अब सैकिया इस फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना चुके हैं। यह फिल्म एक आर्मी ऑफिसर के रहस्यों को खोलने की कहानी है।