Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsकबीर ने की मीडिया से अपील, करो नजरअंदाज

कबीर ने की मीडिया से अपील, करो नजरअंदाज

कराची | ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘फैंटम’ फिल्म के निर्देशक कबीर खान को बुधवार को कराची हवाईअड्डे पर लोगों का जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ा। इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों देशों की मीडिया को इसे नजरअंदाज करना चाहिए। कबीर खान लाहौर जाने के लिए हवाईअड्डे पहुंचे थे। ऐसी खबरें हैं कि कराची हवाई अड्डे पर उनके खिलाफ नारेबाजी की गई और हंगामा हुआ। खान ने कहा कि कुछ ‘चिल्लानेवाले पागलों’ ने इस घटना की वीडियो बनाई है जिसे मीडियो को खबर नहीं मानना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दोनों देशों की मीडिया से यह कहना चाहता हूं कि 12 चिल्लाने वाले पागल और एक मोबाइल कैमरे से उतारी गई वीडियो खबर नहीं है। कृपया उन पर ध्यान न दें जो वे चाहते हैं। इसे नजरअंदाज करें।”

kabir khan

भारत विरोधी नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने कबीर को घेर लिया और उनसे चिल्लाकर कहा कि वह पाकिस्तान में ‘भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ द्वारा निभाई जा रही भूमिका’ को लेकर फिल्में क्यों नहीं बनाते हैं?

समाचारपत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों में से एक ने डिपार्चर लाउंज में खड़े कबीर की ओर इशारा कर जूता दिखाया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

एक प्रदर्शनकारी ने पिछले दिनों पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए कथित रॉ अधिकारी कुलभूषण जाधव का जिक्र करते हुए कहा, “तुम लोग जाधव को भेजते हो और यहां हजारों लोगों को मारते हो। तुम लोग इस बारे में एक फिल्म क्यों नहीं बनाते हो?”

‘डॉन’ ने कहा कि एक अन्य प्रदर्शनकारी ने डिपार्चर लाउंज पर कबीर को घेर लिया और उन्हें ‘पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भारतीय साजिशों’ के बारे में चेतावनी दी।

कबीर खान निर्देशित ‘फैंटम’ एक ऐसे सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की कहानी सुनाती है जो पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद की हत्या के मिशन का नेतृत्व करता है। इसमें मुख्य भूमिका सैफ अली खान और कटरीना कैफ ने निभाई थी। एस. हुसैन जैदी के उपन्यास पर आधारित ‘फैंटम’ पर लाहौर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।

इस फिल्म से पहले खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ को पाकिस्तान में काफी सराहा गया था।

कबीर यहां एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि उनका भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और भारत व पाकिस्तान की दोस्ती पर पूरा यकीन है। आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments