मुम्बई। यदि आप विद्या बालन की फिल्म कहानी के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार लंबा हो सकता है। जी हां, फिल्म कहानी 2 को निर्माता निर्देशक अगले साल रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्या बालन और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म कहानी 2 के कुछ गानों का फिल्मांकन बाकी है। निर्माता निर्देशक फिल्म कहानी 2 को लेकर कोई जल्दबाजी करने में मूड में नहीं हैं। इसलिए कहानी 2 को अगले साल गर्मी की छुट्टियों के बीच रिलीज किया जा सकता है।
वहीं, सिनेमा विशेषज्ञों का मानना है कि शाह रुख खान से बॉक्स ऑफिस पर टकराव को टालने के लिए भी ऐसा किया हो सकता है। दरअसल, इस साल कहानी 2 के साथ साथ गौरी शिंदे निर्देशित डियर जिन्दगी भी रिलीज होने जा रही थी, जिसमें शाह रुख खान और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं।
हालांकि, इस मामले में किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।