मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शिवाय के प्रदर्शन को लेकर राहत में नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा उनकी हाल में ट्विटर पर डाली तस्वीर से लगाया जा सकता है।
इस तस्वीर में काजोल और अजय देवगन रोमांटिक और मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। दिलवाले अभिनेत्री काजोल साड़ी में हैं और दिलवाले अभिनेता अजय देवगन जीन्स शर्ट में हैं।
गौरतलब है कि दोनों सितारों ने दिलवाले नामक फिल्म काम किया है। लेकिन, अफसोस कि एक के कैरियर में दिलवाले मील का पत्थर साबित हुई तो दूसरे सितारे के लिए बुरा सपना।
चलते चलते…
अजय देवगन और काजोल की तस्वीर शाह रुख खान के जन्मदिवस के मौके पर रिलीज हुई है। इस पर हम तो कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन, सोचने वाले तो जरूर सोचेंगे कि इतना रोमांटिक चित्र अजय देवगन ने आज ही पोस्ट क्यों किया?