मुम्बई। जी हां, पिछले रविवार काजोल अपने दोस्त के जहां एक पार्टी में शामिल होने पहुंची और उस पार्टी का एक वीडियो क्लिप तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में काजोल बेहद खुश हैं और बीफ डिश का जिक्र कर रही हैं, जो खाने में शामिल थी।
काजोल का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में तेजी से वायरल की तरह फैल रहा है और ऐसे में अभिनेत्री काजोल का विवादों में फंसना तो तय है क्योंकि गौ राक्षक और बीफ का विरोध करने में काजोल के इस वीडियो को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
हालांकि, इस बात को काजोल भी अच्छे तरीके से भांप गई हैं और इस मामले में त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए काजोल ने अपने ट्विटर खाते पर लिखा, ‘यह वीडियो, जो कह रहा है कि वहां पर बीफ था, उनके दोस्त के घर पर रखे लांच का था। दरअसल, यह गलतफहमी हुई है।’
काजोल ने आगे लिखा, ‘वहां पर जो दिखाई पड़ रहा था, वह भैंस का मीट था जो आप बाजार से कानूनी तरीके से खरीद सकते हैं। मैं स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं कि क्योंकि यह संवेदनशील मुद्दा है। लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और ये मेरा इरादा बिल्कुल भी नहीं है।’
हालांकि, ट्विटर यूजर्स काजोल को नसीहतें दे रहे हैं और कोस रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने तो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का अनुपम खेर बनकर कहा, ‘क्या इसी दिन के लिए राज से शादी करवाई थी।’
मगर, सवाल तो यह है कि क्या काजोल की प्रतिक्रिया के बाद मामला शांत हो जाएगा? क्या बीफ का विरोध करने वाले काजोल की बात का यकीन करेंगे?