मुंबई। अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि ‘कामसूत्र 3डी’ उनकी फिल्म नहीं थी, और उनका कहना है कि वह एक लघु फिल्म से लेखक-निर्देशक बनने जा रही हैं।
शर्लिन से इंडिया मोबाइल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर जब उनसे फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह मेरी नहीं है। इस फिल्म के कलाकारों और टीम के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं, लेकिन यह मेरी फिल्म नहीं है।”
2012 में इस फिल्म से जुड़ी शर्लिन की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, वहीं 2014 में लांच हुए ट्रेलर में भी शर्लिन काफी बोल्ड नजर आई थीं।
इसके बाद 2014 में ही इस फिल्म ने शर्लिन और इस फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल के बीच झगड़े पर सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि कुछ दिनों के बाद इनके बीच का झगड़ा खत्म हो गया था। यह हालांकि स्पष्ट नहीं हुआ कि फिल्म की शूटिंग पूरी हुई या नहीं।
शर्लिन ने अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में बताया, “मैंने अपनी लघु फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मैं अपनी यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करना चाहती हूं। यह मेरी एक लेखक, निर्देशक और अभिनेत्री के रूप में पहली सदाबहार फिल्म होगी।”