मुम्बई। कंगना रनौट, बॉलीवुड का एक ऐसा चेहरा है, जो बेबाक बयानों और विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में आ जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बाहुबली अभिनेता प्रभास के साथ कंगना रनौट रोमांस और लड़ाई झगड़ा भी कर चुकी हैं।
इस बात का खुलासा खुद कंगना रनौट ने एक इंटरव्यू में किया। कंगना रनौट ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रभास फिल्मों में अच्छा काम कर रहा है। हालांकि, जब मैं प्रभास के साथ एक फिल्म कर रही थी तो हम दोनों में खूब लड़ाई झगड़ा होता था।
अभिनेत्री के अनुसार एक बार तो दोनों में बातचीत तक बंद हो गई थी। दरअसल, कंगना रनौट ने पुरी जगन्नाथ निर्देशित फिल्म एक निरंजन में प्रभास के साथ काम किया।

इस फिल्म में कंगना रनौट प्रभास की प्रेमिका का किरदार निभाया था। दिलचस्प बात तो यह है कि पर्दे पर रोमांस और पर्दे के पीछे दोनों के बीच खूब तू तू मैं मैं होती थी। इस फिल्म में सोनू सूद, मुकुल देव जैसे सितारे भी थे।