Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsसफलता मिलने के साथ जलने वाले भी लेते हैं जन्‍म - कंगना...

सफलता मिलने के साथ जलने वाले भी लेते हैं जन्‍म – कंगना रनौट

नई दिल्ली। छोटे से गांव भामली की सामान्‍य लड़की से बॉलीवुड क्‍वीन बनने तक का सफर तय कर चुकीं कंगना रनौट को काफी उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान कंगना रनौट को अपनी शारीरिक बनावट, सख्त ईमानदारी और बोलने के लहजे को लेकर आलोचना का सामना भी करना पड़ा है।

अभिनेत्री कंगना रनौट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो महत्वपूर्ण बात सार्वभौमिक है, उसका जश्न मनाना चाहिए, और फिर सबके व्यक्तित्व का जश्न मनान चाहिए।’

Kangana Ranaut
कंगना का मानना है कि शारीरिक बनावट, डील-डौल, रंग का मजाक सिर्फ नीचा देखने के लिए उड़ाया जाता है ताकि इससे आपको शर्मिंदगी महसूस हो, जो आपके आत्‍मविश्‍वास को कम करने का काम करती है।

गैंगस्‍टर अभिनेत्री के मुताबिक, ‘मैं इस बात से असहज होती हूं कि जब आप ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं तो फिर चारों तरफ से आप पर आपसे जलने वाली अभिनेत्रियां, पीआर और लोग हमला करना लगते हैं जो आप को सफल नहीं देखना चाहते हैं।’ -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments