मुम्बई। जी हां। सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय के हुनर से किरदारों को जिन्दा कर देने वाली कंगना रनौट की उस भूमिका से पर्दा उठा चुका है, जो हंसल मेहता की अगली फिल्म सिमरन में निभाने जा रही हैं।
फिल्म क्वीन में कंगना रनौट ने ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी, जिसका मंगेतर उसको शादी के दिन छोड़ जाता है और तेनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना रनौट ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी, जो अपने पति को विदेश के एक पागलखाने में छोड़कर भाग आती है।
लेकिन, कंगना रनौट अपनी अगली फिल्म सिमरन में ऐसी महिला की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो तलाकशुदा है।
कंगना एक गुजराती तलाकशुदा महिला के किरदार में नजर आएंगी, जो विदेश में किसी कारण मुश्किल में फंस जाती हैं।
इस किरदार के लिए कंगना रनौट ने विशेष तौर पर विदेशी जगहों पर जाकर का मुआयना किया और लोगों से बातचीत की।
हंसल मेहता निर्देशित फिल्म सिमरन का निर्माण भूषण कुमार और शैलेष सिंह द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद है कि कंगना रनौट की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी क्योंकि फिल्म की शूटिंग इस महीने शुरू हुई है।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।