मुम्बई। भले ही बॉलीवुड अभिनेत्रियां सलमान खान, आमिर खान और शाह रुख खान की फिल्मों में काम करने के लिए बेताब हों। लेकिन, कंगना रनौट ने स्पष्ट कर दिया कि खान अभिनेताओं की फिल्म का हिस्सा बनने में उसे कोई दिलचस्प नहीं है।
कंगना रनौट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खान स्टार्स से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘खानों के साथ काम मुझे कहां तक लेकर जा सकता है? क्या यह मुझे उससे आगे लेकर जा सकता है, जहां मैं फिलहाल हूं? ये नहीं हो सकता। यह मुझे ऐसा क्या दे सकता है, जो मैंने अभी तक नहीं पाया। मैं कोई एक चीज नहीं देख पा रही, यदि है तो आप बता सकते हैं।’
इसके अलावा अभिनेत्री ने कहा कि खान अभिनेता अपनी फिल्मों में हर फ्रेम में खुद छाए रहते हैं और मैं अपनी खुद की पहचान स्थापित करना चाहती हूं। कंगना रनौट ने एक अन्य दैनिक के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं पास लोकप्रियता है। मैंने अपना एक प्रशंसक वर्ग तैयार किया गया है। मेरी तरक्की का एक ही मार्ग है कि मैं अपनी पिछली फिल्म से बेहतर करूं। हर फिल्म में एक हीरो होता है, और यकीनन दर्शकों को उससे उम्मीद होती है।’
अभिनेत्री कंगना रनौट ने कहा, ‘मैं तनु वेड्स मनु के बाद हमेशा महसूस किया कि यदि फिल्म में मैं हीरो नहीं हूं तो दर्शक निराश होंगे। यह एक पेशेवर रणनीति है, जो मैंने अपनाई है।’