मुंबई। फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की सूची में स्थान पाने के बाद अभिनेता कपिल शर्मा जल्द ही मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय में नजर आएंगे।
जी हां। एक वेबसाइट रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा की मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद के संग्रहालय में लगाई जा रही है।
इसके साथ ही कपिल शर्मा को पहले टेलीविजन सेलीब्रिटी होने का गौरव प्राप्त हो जाएगा, जिसने मैडम तुसाद के संग्रहालय में मोम का रूप धारण किया।
Congrats Kapil Sharma ! You deserve it. pic.twitter.com/LR2ZScuCLU
— Kapil Sharma FC (@KapilFans) March 18, 2016
जानकारी के अनुसार, हास्य कलाकार कपिल शर्मा का माप उस टीम द्वारा लिया जा रहा है, जो पहले नरेंद्र मोदी का माप ले चुकी है।
इस ख़बर के साथ ही कपिल शर्मा के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है। फैन्स कितना खुश हैं, इसका अंदाजा Congrats Kapil Sharma ट्विटर ट्रैंड से लगाया जा सकता है।
बॉलीवुड नवोदित अभिनेता कपिल शर्मा को इसके लिए फिल्मी कैफे भी बधाई देता है।