मुंबई। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन तिक्कड़ी की डेब्यु फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल बनेगा। इस बात की पुष्टि स्वयं करण जौहर ने की।
दरअसल, फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के प्रशंसकों ने ट्विटर पर सवाल-जवाब सत्र में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल के बारे में पूछा।
इस पर करण जौहर ने प्रतिक्रिया दी, ‘हां, इसकी घोषणा दो महीने में की जाएगी।’ मगर, उन्होंने इस मामले में अधिक चर्चा करने से गुरेज किया।
हालांकि, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बनेंगे टाइगर।
वर्ष 2012 में धर्मा प्रोडक्शंस और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के संयुक्त सहयोग से निर्मित और करण जौहर द्वारा निर्देशित ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ रोमांटिक फिल्म थी।