मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपना नया शो नो फिल्टर नेहा को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में फिल्मकार करण जौहर भी पहुंचे और किए कुछ दिलचस्प खुलासे।
फिल्मकार करण जौहर ने खुलासा किया कि जब वह अपनी पहली निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है बना रहे थे तो उनको सलमान खान के साथ एक गाना शूट करना था। इस गाने को शूट करने के लिए पूरी तैयारियां हो चुकीं थीं। काजोल भी पूरी तरह तैयार थीं।
इस बीच सलमान खान सेट पर पहुंचे, जो जीन्स टी शर्ट में थे। करण जौहर सलमान खान का गेटअप देखकर चौंक गए। करण जौहर ने सलमान खान को जल्द से रेड्डी होने को कहा, तो सलमान खान बोले, ऐसे ही गाना शूट करेंगे और एक नया चलन चलाएंगे। दूल्हे अब जीन्स टी शर्ट में नजर आएंगे।
बस फिर क्या था, सलमान खान को मनाने के लिए करण जौहर को घड़ियाल आंसू बहाने पड़े। करण जौहर ने घुटनों के बल बैठकर सलमान खान से तैयार होने को कहा। और सलमान खान करण जौहर के आंसू देखकर पिघल गए और निर्देशक के अनुसार काम करने को तैयार हुए।
चलते चलते…
यह गाना था ‘साजन जी घर आए’। समीर अनजान के लिखे इस गाने को कुमार सानु, अल्का यागनिक और कविता कृष्णामूर्ति ने गाया था।