मुम्बई। जी हां, करन जौहर निर्देशित ‘ए दिल है मुश्किल’ में जिस किरदार को ऐश्वर्या राय बच्चन निभाने जा रही हैं, उससे पर्दा उठ चुका है। हालांकि, शुरूआत से करन जौहर खुद ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक और किरदार को छुपाकर चल रहे थे।
टीजर रिलीज होने के बाद अचानक करन जौहर का हृदय परिवर्तन हुआ और खुद करन जौहर एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन का किरदार सार्वजनिक कर गए, जैसा कि मीडिया रिपोर्टों में आ रहा है।
करन जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन एक ऐसी कवियत्री का किरदार अदा कर रही हैं, जिसको साहित्य जगत में अच्छी नजर से नहीं देखा जाता। साहित्य जगत के लोग कवियत्री से नरफत करते हैं।
वहीं, करन जौहर ने कहा कि अनुष्का शर्मा एक उथल पुथल से गुजर रहे परिवार से आती है। दोनों ही किरदार काफी पेचीदा हैं। हालांकि, करन जौहर ने फिल्म का क्लाईमेक्स अपने मन में ही दबाए रखा।
इसलिए इसको करन जौहर का भूलवश किया खुलासा तो नहीं माना जा सकता, जैसे मीडियारिपोर्टें दावा करती हैं।
करन जौहर अच्छे निर्माता निर्देशन होने के साथ साथ अच्छे प्रचारक भी हैं। बाजार की रमज को करन जौहर से बेहतर कौन समझ सकता है। अब देखना यह है कि करन जौहर का चला नया पत्ता बाजी को कितना करन जौहर की तरफ झुकाता है।