लगातार भाई भतीजावाद के आरोप का शिकार हो रहे फिल्मकार करण जौहर ने मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार करण जौहर ने MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल की आर्टिस्टिक डायरेक्टर स्मृति किरण को अपना इस्तीफा मेल किया है। इस्तीफा भेजने की बात सामने आने पर दीपिका पादुकोण ने करण जौहर से बात की और इस फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील की है।
बता जा रहा है कि करण जौहर लगातार लग रहे भाई भतीजावाद के आरोपों से काफी आहत हैं और साथ ही साथ, उनको इस बात का भी अफसोस है कि किसी ने भी उनके बचाव में एक भी बात नहीं की। हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर बहुत सी सिने हस्तियों को अनफॉलो कर दिया था।
करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन्स के कर्ता धर्ता हैं, जिसकी ज्यादातर फिल्मों में फिल्मी हस्तियों के बच्चे होते हैं। हालांकि, करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुशांतसिंह राजपूत, इरफान खान जैसे सितारों के साथ भी काम किया है। करण जौहर ने कुछ कुछ होता है से फिल्म निर्देशन में कदम रखा था।