मुम्बई। हाल ही में बॉलीवुड के कपूर खानदान ने अभिनेता रणधीर कपूर का 70वां जन्मदिवस बड़ी गर्मजोशी के साथ मनाया।
इस समारोह में उपस्थित रणधीर कपूर की दोनों बेटियां करिश्मा कपूर, करीना कपूर और दामाद सैफ अली खान तो क्यूट सेल्फी के सार्वजनिक होने से सबको नजर आए। लेकिन, इस पार्टी में एक और शख्स था, जो पार्टी में तो था, लेकिन सेल्फी में नहीं।
जी हां, डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार इस पार्टी में राजा बाबू अभिनेत्री करिश्मा कपूर अपने कथित प्रेमी संदीप तोश्नीवाल के साथ पहुंची थीं। वैसे तो बॉलीवुड की पार्टियों में संदीप और करिश्मा आम ही एक दूसरे के साथ देखे जाते हैं।
लेकिन यह पहला ऐसा मौका था, जब संदीप और करिश्मा ने एक साथ किसी पारिवारिक समारोह में उपस्थिति दर्ज कराई हो। दिलचस्प बात तो यह है कि इस मौके पर बस कुछ खास लोगों को ही न्यौता था।
यदि करिश्मा कपूर अपने अतीत को भूलाकर नये वैवाहिक जीवन की शुरूआत का मन बना चुकी हैं, तो हमारी ओर से पूर्व में ही शुभेच्छाएं।