मुंबई। वर्तमान में ‘अतिथि इन लंदन’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता कार्तिक आर्यन काफी खुश हैं। दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता को पगड़ी पहनने का अवसर मिला है।
कार्तिक ने कहा, ‘मैं फिल्म में पगड़ी पहनने के लिए उत्साहित हूं। जब मैंने इसकी कहानी पढ़ी तो मैं हैरान था कि मुझे फिल्म के कुछ दृश्यों में पगड़ी पहननी है।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘लंदन के गुरुद्वारे में शूटिंग करना गौरवशाली क्षण था। यह नए विदेशी शहर की तरह है। आपको आध्यात्मिकता महसूस होगी और अनुभव पूरी तरह प्रेरणादायक रहा, और शूटिंग का यह शानदार तरीका था।’
‘प्यार का पंचनामा’ से चर्चित हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि लंदन से एक वरिष्ठ सिख व्यक्ति उनके साथ था, जिन्होंने फिल्म के लिए पगड़ी पहनने में उनकी मदद की।
जानकारी के अनुसार, यह फिल्म 2010 की फिल्म ‘अतिथि तुम कब जाओगे?’ का सीक्वल है।
इसमें उनके साथ कृति खरबंदा, परेश रावल और तन्वी आजमी जैसे सितारे हैं। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अतिथि इन लंदन’ नए किरदारों के साथ एक अद्वितीय आधुनिक प्रेम कहानी है। -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।