बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों रहने के लिए घर की तलाश कर रही हैं। सुनने में आया है कि कटरीना कैफ कार्टर रोड़ पर घर तलाश रही हैं।
स्पॉटबॉयई की रिपोर्ट अनुसार छह तारीख़ की शाम को कटरीना कैफ और उनकी प्रबंधक रेशमा कार्टर रोड़ पर घर खोजती हुई पाई गई।
कथित तौर पर, बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ रणबीर कपूर के साथ लिव रिलेशनशिप में रह रही थी और कुछ दिन पहले दोनों में खटपट हुई व अलग अलग रहने का फैसला ले लिया।
रिपोर्ट अनुसार, घर की तलाश के लिए निकली कटरीना कैफ ने दो फोटोग्राफर को अच्छी खासी डांट फटकार लगाई। साथ ही धमकी दी, यदि आगे से उन्होंने उसका पीछा करते हुए फोटो खींचने का प्रयास किया तो पुलिस शिकायत दर्ज होगी।
फोटोग्राफर दोस्तो, बुरा नहीं मानें, जब कुछ सही न चल रहा हो, तो इंसान को गुस्सा तो आ ही जाता है। देखो ना, फितूर का पीटना और रणबीर कपूर से जुदा होना, दोनों एक साथ हुआ।
डेक्कन करोनिकल की रिपोर्ट अनुसार, रणबीर कपूर अपने माता पिता के साथ रहने क्रिष्णा राज बंग्लोज, पाली हिल रहने के लिए जा चुके हैं।












