मुंबई। सलमान खान की करीबी मानी जाने वाली फुगली अभिनेत्री कियारा आडवाणी जैकलीन फर्नांडीज और कैटरीना कैफ के नक्श ए कदम पर चलने की तैयारी हैं।
जी हां। जल्द ही फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आने वाली कियारा आडवाणी अब्बास मस्तानी की अगली फिल्म में आइटम सान्ग करती नजर आ सकती हैं।
चर्चा है कि इस गाने के लिए कियारा आडवाणी ने खुद अब्बास मस्तान को अप्रोच की थी। अब्बास मस्तान इस गाने को ‘जरा जरा टच मी…’ और ‘लत लग गई…’ स्तर का बनाना चाहते हैं। यदि ऐसा हो जाता है तो कियारा आडवाणी रातोंरात अपना पहचान बनाने में सफल हो जाएंगी।
कियारा आडवाणी ने इस गाने के लिए अपने स्तर पर मेहनत करना शुरू कर दिया है। अब्बास मस्तान की ये फिल्म एक रोमांटिक एक्शन फिल्म होगी जिसकी ज्यादा शूटिंग विदेश में होने की संभावना है।
जैकलीन फर्नांडीज ने हाउसफुल में आइटम सॉन्ग किया था। लेकिन, हाउसफुल 3 तक आते आते मुख्य भूमिका में आ गई। तरीका बुरा नहीं। लेकिन उतना बेहतरीन मौका भी मिलना जरूरी है।