मुंबई। ‘दिलवाले’ की अभिनेत्री कृति सैनन ‘राब्ता’ के किरदार की मांग को ध्यान में रखते हुए घुड़सवारी ठीक ढंग से सीखने पर जोर दे रही हैं। इसके लिए सैनन हर रोज देर शाम तक ट्रेनिंग ले रही हैं।
इस बारे में बातचीत करते हुए कृति सैनन कहती हैं, ”वह आगामी फिल्म ‘राब्ता’ के लिए घुड़सवारी सीख रही हैं और इसे सीखने में उन्हें बहुत मजा आ रहा है।”
कृति सैनन ने कहा, “शुरुआत में घोड़े की लय पहचानने और उस पर नियंत्रण पाने में समय लगा, लेकिन एक बार जब मैंने शुरू किया तो घुड़सवारी बहुत मजेदार लगी।”
घुड़सवारी के अलावा, कृति तैराकी भी सीख रही हैं और इसके डर से उभर रही हैं। दिनेश विजान द्वारा निर्देशित फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले महीने से शुरू हुई। (आईएएनएस)