मुंबई। जी हां। भले ही वरुण धवन शाह रुख़ ख़ान के फिल्म प्रस्ताव को ठुकरा चुके हो या रोहित शेट्टी के साथ फिल्म करने से इंकार कर चुके हो, मगर ‘दिलवाले’ में उनकी को-स्टार बनी कृति मेनन शाह रुख़ ख़ान के साथ फिल्म करना चाहती हैं।
अभिनेत्री कृति सेनन से सोमवार को ट्विटर पर एक सवाल-जवाब सत्र में एक प्रशंसक ने ‘राब्ता’ में उनकी भूमिका के बारे में पूछा।
इसके जवाब में उन्होंने कहा, “कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं अपने अब तक के किरदारों में सबसे ज्यादा इस किरदार से जुड़ाव महसूस कर रही हूं।”
यह पूछे जाने पर कि किस चीज ने उन्हें फिल्म करने के लिए तैयार किया? जवाब में उन्होंने कहा, “पटकथा ने। यह तुरंत पसंद आ गई थी।”
‘राब्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। इस फिल्म से फिल्म निर्माता दिनेश विजान अपनी निर्देशन पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
कृति सेनन ने ‘दिलवाले’ में शाहरुख खान के साथ काम किया था। उनसे पूछा गया कि क्या वह किंग खान के साथ दोबारा काम करना चाहेंगी? उन्होंने कहा, “बिलकुल, पसंद करूंगी, बेहद खुशी होगी।”
कृति मेनन ने कहा, इंजीनियरिंग से अधिक आसान है एक्टिंग और गाने से अधिक नृत्य करना पसंद है। फिलहाल उनके दिमाग में राब्ता का गीत बज रहा है, मगर, वे सांझा नहीं कर सकती हैं।
-आईएएनएस