मुंबई। सुशांतसिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की अलगाव की ख़बरों के बाद सुशांतसिंह राजपूत और कृति सेनन की नजदीकियां चर्चा का विषय बनीं हुई हैं।
इस मामले में अभी तक अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन अभिनेता की फिल्म राबता को-स्टार कृति सेनन सामने आई और मामले में पक्ष रखा।
हीरोपंती अभिनेत्री कृति सेनन ने शनिवार रात ट्विटर पर लिखा, ” बहुत हो चुका है, हम सह-कलाकार के रूप में एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। इन मनगढंत कहानियों में जरा भी सच्चाई नहीं है। धन्यवाद।”
गौरतलब है कि सुशांतसिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में थे। लेकिन, कुछ महीनों से दोनों के बीच कथित तौर पर बातचीत बंद है। हाल में, सुशांतसिंह राजपूत ने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कृति सेनन तो थी, लेकिन, अंकिता लोखंडे को कथित तौर पर बुलावा नहीं भेजा गया।
-आईएएनएस