मुंबई। फिल्म निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने अपनी मशहूर फिल्म ‘कोई मिल गया’ के चौथे सीक्वल की घोषणा कर दी है। इस फिल्म के चौथे सीक्वल में भी ऋतिक रोशन ही मुख्य अभिनेता होंगे।
राकेश रोशन ने एक बयान में कहा, ‘मेरी पत्नी ने जब मुझे ‘कृष’ के रूप में बप्पा की तस्वीर का एक ट्वीट दिखाया तो इस बात पर मेरा विश्वास फिर से गहरा गया कि ‘कृष’ ही हमारा असली सुपरहीरो है। इससे मेरा विश्वास बढ़ गया और इसने मुझे फिल्म का चौथा सीक्व ल बनाने के लिए प्रेरित किया।’
कृष 3 निर्माता राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर रोक
ऋतिक रोशन ने मंगलवार को ‘कृष’ के रूप में गणपति की एक आकर्षक तस्वीर साझा की। तस्वीर के कैप्शन ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘कृष 4 के लिए गणपति का आर्शीवाद। उम्मीद करता हूं है कि सभी उत्सव का आनंद ले रहे होंगे। सभी को प्यार।’
रोशन तो नहीं है निर्माता निर्देशक राकेश रोशन का सरनेम
फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और इसे 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिलहाल ऋतिक रोशन अपने पिता द्वारा निर्मित फिल्म काबिल की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं। -आईएएनएस