मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री और टेलीविजन सेलिब्रिटी शिल्पा शेट्टी के जन्मदिवस पर उनके सुपर से ऊपर जीवन साथी ने ट्विटर पर जन्मदिवस की बधाई देते हुए शिल्पा शेट्टी को Hot & Sexy Wife बताया और उस गुब्बारे में पिन मार दी, जिसमें उनके अलगाव और मन मुटाव की हवा थी।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बधाई देते हुए राज कुंदरा ने अपने भीतर का पूरा प्रेम उड़ेलते हुए कुछ यूं लिखा, ‘मेरी प्यारी, भव्य, उम्र को धता बताने वाली, सुपर सकारात्मक, शानदार, हॉट और सेक्सी पत्नी को जन्म दिवस की बहुत बहुत बधाई। अंत में आई लव यू।’
शिल्पा शेट्टी ने भी दिया, रोमांटिक और शानदार जवाब, लिखा कि मेरे शानदार अद्भुत सुपर से ऊपर पति। मेरे जीवन साथी। तुम्हारा शुक्रिया। तुम्हारे के लिए भगवान का शुक्रिया नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, राज कुंदरा ने अपनी हॉट एंड सेक्सी पत्नी के लिए हैंड क्राफ्ट मीनू भी बनाया, जिसको पाकर शिल्पा शेट्टी बेहद खुशी हुईं।
इस मौके पर शिल्पा शेट्टी को अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी ट्विटर के जरिये दी बधाई। छोटी बहन शमिता शेट्टी ने भी बधाई देते हुए शिल्पा शेट्टी को मुनकी कहकर बुलाया तो शिल्पा ने भी तुनकी कहकर किया रिप्लाई।
जन्मदिवस मुबारक हो शिल्पा शेट्टी।
शिल्पा शेट्टी ने फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यु किया था। मगर, आग फिल्म में गोविंदा के साथ लीड रोल में नजर आई, जबकि उसी साल 1994 में रिलीज हुई मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से शिल्पा चर्चा में आई। फिल्मी कैरियर शिल्पा का ठीक ठाक रहा, मगर, अंतरराष्ट्रीय शो बिग ब्रदर ने शिल्पा शेट्टी की किस्मत बदल दी। द ग्रेट इंडियन डाइट लिख चुकी शिल्पा शेट्टी जल्द इंडियाज सुपर डांसर शो में जज की भूमिका निभाती नजर आएंगी।