मुम्बई। कंगना रनौट और राजकुमार राव अभिनीत और प्रस्तावित फिल्म क्या मेंटल है का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। मगर, इस बार यह जोड़ी कुछ अलग करती हुई नजर आएगी।
इस मनोरंजक रोमांचक फिल्म का निर्माण एकता कपूर करने जा रही हैं। फिल्म का निर्देशन प्रकाश के करने वाले हैं। इस फिल्म का लेखन कनिका ढिल्लों ने किया है।
फिल्म क्या मेंटल है की कहानी एक मानसिक तौर पर परेशान महिला पर आधारित है, जिससे एक हत्या हो जाती है। जारी हुए फिल्म पोस्टरों में दोनों मानसिक तौर से विकृत नजर आए हैं।
कंगना रनौट ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह फिल्म काफी रोचक है। राजकुमार राव के साथ काम करना काफी मजेदार रहेगा। राजकुमार राव स्टार बन चुके हैं, ऐसे में अपनी जगह बनाए रखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी होगी।’