मुम्बई। इस शुक्रवार फरहान अख्तर की मल्टी स्टारर लखनऊ सेंट्रल और कंगना रनौट की सोलो स्टारर सिमरन रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों की पहले दिन की कलेक्शन काफी कम रही थी। हालांकि, उसके बाद फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर मामूली वृद्धि दर्ज की।
कारोबारी विश्लेषक तरण आदर्श के अनुसार कंगना रनौट अभिनीत सिमरन, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया, ने बॉक्स आॅफिस पर शुक्रवार को 2.77 करोड़ की कलेक्शन के साथ शुरूआत की।
फिल्म सिमरन ने शनिवार को 3.76 करोड़ और रविवार को 4.12 करोड़ की कलेक्शन के साथ शुरूआती तीन दिनों में 10.65 करोड़ रुपये के कलेक्शन आंकड़े को छूआ।
दूसरी ओर फहरान अख्तर, गिप्पी गरेवाल स्टारर लखनऊ सेंट्रल ने बॉक्स आॅफिस पर शुरूआती तीन दिन में 8.42 करोड़ के कलेक्शन आंकड़े को छूआ।
जानकारी के अनुसार फिल्म लखनऊ सेंट्रल ने शुक्रवार को 2.04 करोड़, शनिवार को 2.82 करोड़ जबकि रविवार को 3.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अगर, बॉक्स आॅफिस के शुरूआती तीन दिवसीय आंकड़ों को देखा जाए तो कंगना रनौट फरहान अख्तर एंड टीम पर पूरी तरह भारी पड़ रही है।
फिल्म कारोबार से जुड़े योगेश सयाल का मानना है कि कंगना रनौट अभिनीत फिल्म सिमरन एक हफ्ते में लगभग 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रहेगी जबकि फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म लखनऊ सेंट्रल को पहले हफ्ते में लगभग 13 करोड़ के साथ संतोष करना होगा।