मुम्बई। जी हां! कति सैनन और कार्तिक आर्यन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी। कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की अगली फिल्म लुका छुप्पी की घोषणा हो चुकी है।
फिल्म का निर्माण दिनेश विजन का बैनर करने जा रहा है, जो कृति सैनन के साथ अर्जुन पटियाला का निर्माण भी कर रहा है। इस रॉम कॉम फिल्म की कहानी में मथुरा शहर के माहौल को फिट किया गया है।
कार्तिक आर्यन फिल्म में एक स्थानीय ख़बरी चैनल के स्टार रिपोर्टर के किरदार को अदा करेंगे जबकि कृति सैनन दिल्ली रिटर्न युवती के किरदार में दिखेंगी। फिल्म लुका छुप्पी का निर्देशन नवोदित निर्देशक लक्ष्मण उतेकर करने वाले हैं।
पहले इस फिल्म का नाम मथुरा लाइव रखने की योजना थी। लेकिन बाद में निर्माता निर्देशक लुका छुप्पी नाम पर सहमत हुए। इस फिल्म की शूटिंग आने वाले कुछ महीनों में शुरू होगी।