आगरा। जैसा कि हमने पिछले दिनों बता था कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग शुरू कर दी है।
दिलचस्प तो यह है कि फिल्म भूमि के सेट से कुछ खुशनुमा ख़बरें आना शुरू हो गईं हैं, जो संजय दत्त के कमबैक को आसान बनाने में मददगार साबित होंगी।
भले ही संजय दत्त फिल्म भूमि में लव शव करते हुए नजर न आएं। लेकिन फिल्म भूमि के सेट पर संजय दत्त रियल लाइफ लव शव का पूरा मजा ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों न केवल अपनी अगामी फिल्म ‘भूमि’ की शूटिंग का आनंद ले रहे हैं बल्कि अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं।
फिल्म भूमि की शूटिंग के दौरान संजय दत्त अपना खाली समय अपनी पत्नी मान्यता और अपने दो बच्चों (बेटी इकरा और बेटा शहरान) के साथ बिताना पसंद कर रहे हैं।
मान्यता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक स्कूटर पर चारों बैठे हुए हैं। मान्यता ने लिखा, ‘परिवार के साथ आगरा की गलियों में स्कूटर की सवारी की तुलना नहीं की जा सकती। सुंदर जीवन।’
एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में मान्यता ने लिखा, ‘प्यार सम्मान, दोस्ती, समझदारी, संपर्कता, साहचर्य, हम तुम का कॉम्बिनेशन है।’
गौरतलब है कि फिल्म ‘भूमि’ संजय दत्त की यरवदा जेल से आने के बाद पहली फिल्म है। फिल्म की शूटिंग शहर से बाहर एक गांव बमरौली कटरा की पुरानी हवेली में की जा रही है।