मुम्बई। पिछले दिनों अभिनेता शाह रुख खान और निर्देशक फराह खान की युगलबंदी वाली फिल्म मैं हूं ना का सीक्वल बनाने की बात सामने आई थी।
लेकिन, हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला। दरअसल, फिल्मकार फराह खान ने इस बात को मजाक में कहा था।
हाल में मीडिया से बातचीत करते हुए फराह खान ने कहा, ‘मैं एक नई फिल्म की पटकथा लिख रही हैं, जो दो महिलाओं के ईदगिर्द घूमेगी। और मैं हूं ना का सीक्वल बनाने की कोई योजना नहीं, जो बात मैंने पिछले दिनों कही थी, वो असल में मजाक में कही थी।’
गौरतलब है कि फराह खान ने जरीन खान और जैकी श्रॉफ की उपस्थिति में कहा था कि वे मैं हूं ना का सीक्वल बनाने की सोच रही हैं।