पेरिस। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘टाइम राइर्ड्स’ को 69वें कान्स फिल्मोत्सव के लिए चुना गया है।
उन्होंने फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में रेड कार्पेट पर सबको चौंका दिया।
मल्लिका बुधवार शाम आयोजित कान्स फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में फैशन डिजाइनर जॉर्ज्स होबिका की ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आईं। उन्होंने इस पर हीरे का हार भी पहना था।
उनकी गाउन पर सुनहरे बेलबूटे बने हुए थे, जबकि उसका निचला हिस्सा नीले रंग का था। मल्लिका ने साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।
मल्लिका ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, “मेरे रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह को इतना जबर्दस्त सफल बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। कान्स 2016।”
हांगकांग के फिल्मकार डैनियल ली निर्देशित ‘टाइम राइर्ड्स’ पिछले साल चीन में फिल्माई गई थी।
-आईएएनएस