मुंबई। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा के साथ कई शानदार फिल्में कर चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी जल्द उनकी अगली फिल्म सरकार 3 में नजर आएंगे। फिल्म में मनोज बापजेयी का किरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित है।
मामी फिल्म उत्सव में अपनी शॉर्ट फिल्म ‘आउच’ के लिए पहुंचे अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरी भूमिका ‘सरकार-3′ में छोटी है, लेकिन फिल्म में यह एक महत्वपूर्ण चरित्र है।’
राम गोपाल वर्मा के साथ ‘सत्या’, ‘कौन’ और ‘रोड’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘राम गोपाल वर्मा के साथ मेरा जुड़ाव पुराना है, इसलिए जब उन्होंने मुझे गोविंद देशपांडे की भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया तो मैं तुरंत तैयार हो गया।’
फिल्म सरकार 3 में मनोज बाजपेयी के अलावा अमिताभ बच्चन, यामी गौतम, रोहिणी हट्टणगढ़ी, जैकी श्रॉफ, रोनित रॉय और भरत दाभोलकर भी हैं।
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी लघु फिल्म ‘आउच’ के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी के कारण कई बार वह बिना मेहनताना लिए लघु फिल्में भी करते हैं।
उनकी यह फिल्म दो शादीशुदा सहकर्मियों के प्यार में पड़कर दोबारा शादी करने के फैसले के बारे में है, जो एक विशेष तारीख पर अपने वैवाहिक साथियों को अपने इस रिश्ते की सच्चाई से अवगत कराने का फैसला करते हैं।
-आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।