मुम्बई। भले ही धूम 3 को अच्छी कमाई करने के बाद भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा हो। मगर, यशराज बैनर इस सीरीज की चौथी कड़ी बनाने के लिए कमर कस चुका है। पर, ख़बर है कि फिल्म में बड़े फेरबदल किए जा रहे हैं।
फिल्म का मुख्य नायक, जो खलनायक होता है तो कड़ी में बदला है। पर, इस बार यशराज बैनर कुछ अन्य किरदारों में भी परिवर्तन करने की सोच रहा है।
सूत्रों का कहना है कि अभिषेक बच्चन वाला किरदार रणवीर सिंह के हिस्से आ सकता है। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि अभिषेक बच्चन फिल्म का हिस्सा रहेंगे। वहीं, उदय चोपड़ा वाला किरदार भी किसी अन्य कलाकार के हिस्से में आ सकता है। सूत्रों की मानें तो धूम 4 से अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा बाहर होंगे।
पहले इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए सलमान ख़ान का नाम चर्चा का विषय बना हुआ था। मगर, अब इस फिल्म में मुख्य भूमिका डॉन अभिनेता शाहरुख़ ख़ान निभाने वाले हैं। यदि सूत्रों से मिली जानकारियां सही साबित होती हैं तो अगले साल फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो सकती है और फिल्म 2018 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती नजर आएगी। नायिका के नाम पर भी मत्था पच्ची जारी है।