मुंबई। आगामी थ्रिलर फिल्म ‘मिसिंग ऑन ए वीकेंड’ के निर्देशक अभिषेक जावकर ने फिल्म के लिए प्रमाण-पत्र न देने को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को कानूनी नोटिस भेजा है।
जावकर ने एक बयान में कहा, “हमें प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिए 20 दिन हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने न ही प्रमाणपत्र जारी किया और न ही हमें कट्स की सूची दी, जिसे लेकर हम अदालत जा सकते थे।”
उन्होंने कहा, “हमने उनके कार्यालय के कई चक्कर लगाए हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मैं कानून का सहारा नहीं लेना चाहता था, लेकिन यही मेरी आखिरी उम्मीद है।”
नोटिस के मुताबिक, फिल्म की रिलीज की तारीख एक जुलाई तय की गई थी और निर्माताओं ने 22 जून को प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिया था, लेकिन न तो प्रमाण-पत्र मिला और न ही कट्स की लिखित सूची मिली। इसके कारण लाखों रुपये का ऩुकसान हुआ है।
फिल्म को लेकर गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने कहा था कि फिल्म में राज्य को गलत ढंग से पेश किया गया है और वह इस बारे में सीबीएफसी को लिखेंगे।
जावकर ने इस बारे में कहा, “मुझे नहीं पता कि मंत्री ने इस बारे में सेंसर बोर्ड को लिखा या नहीं, लेकिन मैंने बार-बार कहा है कि इसमें गोवा को गलत ढंग से पेश नहीं किया गया है। पूरी फिल्म देखे बिना, केवल कुछ सेकंड्स का ट्रेलर देखकर वह ऐसा कैसे कह सकते हैं?”
-आईएएनएस