Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsमनसे ने रखी शर्त, 'ए दिल है मुश्‍किल' के रिलीज होने की...

मनसे ने रखी शर्त, ‘ए दिल है मुश्‍किल’ के रिलीज होने की राह हुई आसान

मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद के कारण मुश्किलों में घिरी फिल्मकार करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज में कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शनिवार को फिल्म की रिलीज का विरोध न करने की घोषणा की, जिससे करण और फिल्म की पूरी यूनिट ने राहत की सांस ली है।

हालांकि, मनसे का कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्मों में शामिल करने वाले सभी निर्माताओं को प्रायश्चित के तौर पर भारतीय सेना के कल्याण कोष में पांच-पांच करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

ae-dil-hai-mushkil-006

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से इस मामले में किए गए हस्तक्षेप के बाद यह घोषणा हुई है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई का दौरा किया था, जब बॉलीवुड के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की थी।

मनसे प्रमुख ठाकरे का कहना है कि सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों को बॉलीवुड में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर देना चाहिए।

ठाकरे ने कहा, “जब हमारे जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं, तो पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड में स्वागत क्यों किया जा रहा है? क्या उरी हमला पहला हमला है?”

ae-dil-hai-mushkil-008

फडणवीस ने शनिवार को एक बैठक बुलाई, जिसमें मनसे प्रमुख राज ठाकरे, करण जौहर और फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स ‘गिल्ड ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष मुकेश भट्ट तथा अन्य शामिल थे। यह बैठक मुख्यमंत्री के निवास पर हुई थी।

मनसे ने हालांकि, करण की फिल्म की रिलीज के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। इसमें एक शर्त यह भी शामिल है कि अपनी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल करने वाले निर्माताओं को थिएटरों पर फिल्म की रिलीज से पहले भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देनी होगी और इसके साथ ही भारतीय सेना के कल्याण कोष में पांच-पांच करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद मनसे ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी थी। इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।

Ae Dil Hai Mushkil 003

फिल्म रिलीज में आड़े आने वाली मुश्किलों के मद्देनजर फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरूवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, जिन्होंने फिल्म रिलीज में किसी तरह की मुश्किल नहीं आने देने का भरोसा दिलाया था।

फिल्म दिवाली से दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

राज ठाकरे ने कहा, ‘हमने हमेशा से पाकिस्तानी कलाकारों, क्रिकेट खिलाड़ियों के खिलाफ आवाज उठाई है।’

दिलचस्प बात यह है कि शिव सेना कई दशकों से पाकिस्तानी कलाकारों, लेखकों और क्रिकेट खिलाड़ियों के खिलाफ विरोध जता रही है और वर्तमान में महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ और केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में एक घटक के रूप में है।

ae-dil-hai-mushkil-009सभी निर्माताओं से उनकी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को शामिल न करने का आश्वासन लेने की बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि निर्माताओं को मनसे को लिखित में देना होगा कि वे किसी भी पाकिस्तानी कलाकार, गायकों के साथ काम नहीं करेंगे।

ठाकरे ने कहा, “निर्माता प्रायश्चित राशि के बारे में फडणवीस के साथ चर्चा करेंगे और हमें सूचना देंगे, लेकिन आज से किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को शामिल करने की जरूरत नहीं है। इस मामले पर हम किसी भी प्रकार का माफी नहीं लेंगे।” -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments