मुम्बई। जी हां। कर्ल्स टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘नागिन’ के दूसरे संस्करण में भी मौनी रॉय और अदा ख़ान नजर आएंगी।
धारावाहिक ‘नागिन’ का अगला संस्करण 2017 में शुरू होगा। फिलहाल, रिपोर्टों के अनुसार निर्माता एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा निर्मित धारावाहिक ‘नागिन’ का पहला संस्करण मई महीने में समाप्त हो जाएगा।
ख़बर थी कि धारावाहिक ‘नागिन’ में मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्रियों को अगले संस्करण में बदल दिया जाएगा। मगर, स्पॉटबॉयई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। हालांकि, लीड अभिनेता अर्जुन बिजलानी को लेकर स्थितियां स्पष्ट नहीं हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक धारावाहिक के वर्तमान संस्करण में मौनी रॉय उर्फ शिवन्या मारी जाएंगी। मगर, घबराएं नहीं, एकता कपूर की टीम को जिन्दा करना आता है। ( एफकेईटी )