Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsमैच में रिलीज होगा एम एस धोनी का ट्रेलर

मैच में रिलीज होगा एम एस धोनी का ट्रेलर

निर्देशक नीरज पांडे निर्देशित फिल्‍म ‘एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ का ट्रेलर भारत पाकिस्‍तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान रिलीज होने की संभावना है। सुशांतसिंह राजपूत अभिनीत फिल्‍म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत समेत फिल्‍म की पूरी टीम चाहती है कि फिल्‍म का ट्रेलर 19 मार्च को धर्मशला में रिलीज किया जाए। दरअसल, इस दिन यहां के खेल मैदान में भारत पाकिस्‍तान के बीच टी ट्वेंटी मैच होने जा रहा है।

फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है। पहला ट्रेलर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके लिए खेल मैदान में एक बड़ी स्‍क्रीन लगाने जाने की बात सामने आई है। हालांकि फिल्म के प्रवक्ता की तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी स्‍वयं फिल्‍म के शूटिंग सेट पर पहुंचे थे। दरअसल, इस फिल्‍म का निर्माण महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी Rhiti Sports Management के साथ मिलकर Inspired Entertainment एवं Adarsh Telemedia नामक कंपनी कर रही है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments