मुम्बई। एक हफ्ते में सौ करोड़ के क्लब में प्रवेश करने वाली संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां अभिनीत फिल्म एमएसजी द वॉरियर लॉयन हार्ट ने गिनीज बुक रिकॉर्ड बना दिया। हालांकि, यह गिनीज बुक रिकॉर्ड फिल्म ने नहीं बल्कि एमएसजी फैन्स ने विश्व का सबसे बड़ा पोस्टर क्रिएट कर बनाया।
जानकारी के अनुसार एमएसजी फैन्स ने केवल 19 घंटों और 50 मिनटों के अंदर 1,62,788 वर्ग फुट का विश्व का सबसे बड़ा पोस्टर बनाकर गिनीज बुक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हालांकि, पहले यह रिकॉर्ड जनरेशन ग्रुनडियनकॉम्मन, जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड के नाम था, जिसने 13 मई 2016 को 8115.23 वर्ग का पोस्टर बनाया था।
इस रिकॉर्ड प्रोग्राम के प्रबंधक पुष्पा इंसां ने कहा कि इसको लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता थी। फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए यह विचार आया। उनके अनुसार एमएसजी द वॉरियर लॉयन हार्ट को लेकर हर जगह उत्सुकता है।
वहीं, फिल्म अभिनेता, निर्माता निर्देशक डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने एक ट्विट के जरिये सूचना दी है कि उनकी फिल्म एमएसजी द वॉरियर लॉयन हार्ट ने अब तक 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।