मुम्बई। निर्देशक विनोद तिवारी निर्देशित फिल्म तेरी भाभी है पगले में मिथुन चक्रवर्ती की जगह मुकुल देव फिट हुए हैं।
जी हां, मुकुल देव से पहले डॉन अरू का किरदार मिथुन चक्रवर्ती को आॅफर किया गया था। लेकिन, मिथुन चक्रवर्ती व्यस्तताओं के कारण फिल्म करने में असमर्थ हुए।
निर्देशक विनोद तिवारी को फिल्म की शूटिंग समय पर शुरू करनी थी। ऐसे में विनोद तिवारी के दिमाग में एक ही नाम आया है मुकुल देव, जो मिथुन के बाद डॉन अरू के किरदार के साथ न्याय कर सकता था।
इस बारे में बात करते हुए विनोद तिवारी ने कहा, ‘मैंने महसूस किया कि डॉन का किरदार मिथुन से बेहतर कोई और निभा सकता है। मैं मिथुन के साथ काम करने के लिए उत्साहित था, और मिथुन दा भी रोल निभाने के लिए। लेकिन, तारीख समस्या के कारण बात बन सकी। मैंने महसूस किया कि इस किरदार को मुकुल देव भी बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं। मुकुल देव ने सच में इस किरदार को बड़ी खूबसूरती से अदा किया है।’
13 जुलाई 2018 को रिलीज होने जा रही फिल्म तेरी भाभी है पगले में कृष्णा अभिषेक, रजनीश दुग्गल, नाजिया हुसैन, मुकुल देव, दीपशिखा नागपाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।