Friday, January 3, 2025
HomeGossip/Newsमुन्‍ना माइकल एक्‍ट्रेस निधि अग्रवाल को मुम्‍बई में नहीं मिल रहा है...

मुन्‍ना माइकल एक्‍ट्रेस निधि अग्रवाल को मुम्‍बई में नहीं मिल रहा है घर, क्‍योंकि…

मुम्‍बई। जी हां, फिल्‍म मुन्‍ना माइकल से अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही नवोदित अभिनेत्री निधि अग्रवाल को मुम्‍बई में एक फ्लैट ढूंढने के लिए काफी मुश्‍क्‍कत करनी पड़ रही है।

दैनिक समाचार पत्र मिड-डे से बात करते हुए अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने कहा, ‘मैं पिछले छह माह से अपनी दोस्‍त के यहां रह रही हूं और इनदिनों अपने लिए एक नया घर ढूंढ़ रही हूं, जो सबसे मुश्‍किल कार्य लग रहा है।’

निधि अग्रवाल के अनुसार उनको कई मकान या फ्लैट मालिक घर देने से इसलिए इंकार कर चुके हैं क्‍योंकि वह कुंवारी हैं और अभिनेत्री हैं।

इतना ही नहीं, निधि अग्रवाल, जो बैंगलुरू की रहने वाली हैं, के अनुसार कुछ लोग नये कलाकारों को घर देने से इसलिए इंकार कर देते हैं क्‍योंकि उनको उनके मेहनताने पर संदेह होता है।

गौरतलब है कि निधि अग्रवाल शब्‍बीर खान निर्देशित फिल्‍म मुन्‍ना माइकल में टाइगर श्रॉफ, जो फिल्‍म में स्‍ट्रीट डांसर है, के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments