मुम्बई। जी हां, फिल्म मुन्ना माइकल से अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही नवोदित अभिनेत्री निधि अग्रवाल को मुम्बई में एक फ्लैट ढूंढने के लिए काफी मुश्क्कत करनी पड़ रही है।
दैनिक समाचार पत्र मिड-डे से बात करते हुए अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने कहा, ‘मैं पिछले छह माह से अपनी दोस्त के यहां रह रही हूं और इनदिनों अपने लिए एक नया घर ढूंढ़ रही हूं, जो सबसे मुश्किल कार्य लग रहा है।’
निधि अग्रवाल के अनुसार उनको कई मकान या फ्लैट मालिक घर देने से इसलिए इंकार कर चुके हैं क्योंकि वह कुंवारी हैं और अभिनेत्री हैं।
इतना ही नहीं, निधि अग्रवाल, जो बैंगलुरू की रहने वाली हैं, के अनुसार कुछ लोग नये कलाकारों को घर देने से इसलिए इंकार कर देते हैं क्योंकि उनको उनके मेहनताने पर संदेह होता है।
गौरतलब है कि निधि अग्रवाल शब्बीर खान निर्देशित फिल्म मुन्ना माइकल में टाइगर श्रॉफ, जो फिल्म में स्ट्रीट डांसर है, के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।